Hadith Of The Day 38
Hadith Of The Day 38 |
रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को मेअराज की शब सवारी के लिये जो बुराक़ अता हुआ था वह गधे से कुछ बड़ा और खच्चर से कुछ छोटा था. चेहरा इन्सान का सा, दुम ऊंट की सी, खुर बैल के से और पीठ सफ़ेद मोती जैसी चमक रही थी. उसकी रानों में दो पर थे. उसकी लगाम जन्नत की हरीर की थी.