जो शख़्स दुनिया में किसी परेशान हाल की परेशानी को दूर करता है ।
हज़रत अबू हुरैरह रदियल्लाहु तआला अन्हू रिवायत करते हैं कि रसूलुल्लाह (ﷺ) ने इर्शाद फ़रमाया :
जो शख़्स दुनिया में किसी परेशान हाल की परेशानी को दूर करता है अल्लाह तआला उसकी आख़िरत की कोई एक परेशानी दूर फ़रमाएगा और जो शख़्त दुनिया में किसी मुसलमान के ऐबों पर पर्दा डालेगा , अल्लाह तआला आख़िरत में उसके ऐबों पर पर्दा डालेगा । जब तक आदमी अपने भाई की मदद करता रहता है अल्लाह तआला उसकी मदद फ़रमाता रहता है ।
(मुस्नद अहमद)