Hadith of the day 22
Hadith Of The Day 22 |
अल्लाह तआला ने पहले अपने नूर से अपने प्यारे नबी का नूर बनाया और फिर जब आलम को पैदा करना चाहा तो उस नूर के चार हिस्से किये, पहले से क़लम, दूसरे से लौह, तीसरे से अर्श बनाया और फिर चौथे टुकड़े के चार हिस्से किये और उनसे अर्श व कुर्सी उठाने वाले मलायकह और बाक़ी फ़रिश्ते पैदाकिये.
(सीरते रसूले अरबी)