ख़ालिक़े कायनात जल्ल-शानहू ने सबसे पहले नूरे मुहम्मदी तख़लीक़ फ़रमाया. हदीस शरीफ़ में है - अव्वला मा ख़लक़ल्लाहो नूरी यानी अल्लाह तआला ने सबसे पहले मेरा नूर बनाया. एक दूसरी हदीस में नबीये करीम ﷺ ने इरशाद फ़रमाया- अना मिन नूरिल्लाह वल ख़लक़ा कुल्लहुम मिन नूरी यानी मैं अल्लाह तआला के नूर से हूँ और कायनात की सारी चीज़ें मेरे नूर से बनाई गई हैं.
( सीरते रसूले अरबी )