Hadith Of The Day 31 | जुहूरे नबुव्वत की शुरूआत
जुहूरे नबुव्वत की शुरूआत रूयाए सादिक़ा यानी सच्चे ख़्वाबों से हुई जिनकी मुद्दत 6 माह थी. सूरए इकरा का नुज़ूल रमज़ान शरीफ़ में हुआ. इस तरह साबित हुआ कि सच्चे ख़्वाबों की शुरूआत रबीउल अव्वल शरीफ़ से हुई. इस तरह रबीउल अव्वल को हुज़ूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की जाते पाक से चार (4) ख़ुसूसियात हासिल हुई - विलादत, जुहूरे नबुव्वत, तकमीले हिजरत और विसाल.
(तफ़सीरे नईमी)