Hadith Of The Day 33
हुज़ूर सरवरे आलम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को पहले नींद में 6 माह लौहे मेहफ़ूज़ की सैर कराई गई फिर 23 साल बेदारी में. तेईस साल का 46वाँ हिस्सा 6 माह होता है. इसी लिये कहा गया है कि मूमिन का सच्चा ख़्वाब नबुव्वत का 46 वाँ हिस्सा होता है.
( नुज़्हतुल क़ारी)