जिस गांव या जंगल में तीन आदमी हों ?
हज़रत अबुद्दर्दा रदियल्लाहु तआला अन्हू फ़रमाते हैं कि मैंने रसूलुल्लाह (ﷺ) को यह इर्शाद फ़रमाते हुए सुना : जिस गांव या जंगल में तीन आदमी हों और वहां जमाअत से नमाज़ न होती हो , तो उन पर शैतान पूरी तरह गालिब आ जाता है , इसलिए जमाअत से नमाज़ पढ़ने को ज़रूरी समझो भेड़िया अकेली बकरी को खा जाता है (और आदमियों का भेड़िया शैतान है) ।
(अबूदाऊद)