हर फ़र्ज़ नमाज़ के बाद ये पढ़ने वाले को जन्नत में जाने से सिर्फ़ उसकी मौत ही रोके हुए है ।
हज़रत अबू उमामा रदियल्लाहु तआला अन्हू से रिवायत है कि रसूलुल्लाह (ﷺ) ने इर्शाद फ़रमाया : जो शख़्स हर फ़र्ज़ नमाज़ के बाद आयतुल कुर्सी पढ़ लिया करे ,
👉 आयतुल कुर्सी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
उसको जन्नत में जाने से सिर्फ़ उसकी मौत ही रोके हुए है । एक रिवायत में आयतुल कुर्सी के साथ सूरः कुल हुवल्लाहु अहद० पढ़ने का भी ज़िक्र है ।
(अमलुलयौम वल्लैलः तबरानी , मज्मउज़्ज़वाइद)