क़ुरआन की वजह से बहुत से लोगों के मर्तबे घटेंगे ?
हज़रत उमर रदियल्लाहु तआला अन्हू फ़रमाते हैं कि रसूलुलाह (ﷺ) ने इर्शाद फ़रमाया : अल्लाह तआला इस क़ुरआन शरीफ़ की वजह से बहुत - से लोगों के मर्तबे को बुलन्द फ़रमाते हैं और बहुत - सों के मर्तबे को घटाते हैं , यानी जो लोग इस पर अमल करते हैं अल्लाह तआला उनको दुनिया व आख़िरत में इज़्ज़त अता फ़रमाते हैं और जो लोग इस पर अमल नहीं करते , अल्लाह तआला उनको ज़लील करते हैं ।
(मुस्लिम)